विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने कसी कमर, अवैध शराब पर कार्रवाई
-अवैध शराब के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने भी कमर कस ली है। जिसके तहत लगातार अवैध शराब पर कार्रवाई की जा रही है। शनिवार देर शाम भी पुलिस ने तीन आरोपियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।
पहले मामले में कोटद्वार पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी राहुल रावत निवासी लालबत्ती, कुम्भीचौड़ कोटद्वार को 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ कुम्भीचौड़ तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ कोतवाली कोटद्वार में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, दूसरे मामले में थलीसैण पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम ब्यासी, तहसील/थाना थलीसैण को 60 पव्वे अवैध शराब के साथ केन्युर बैंड के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना थलीसैण में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। तीसरे मामले में लैंसडौन पुलिस ने महेश भारती निवासी गुमखाल को 65 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ लैंसडौन तिराहे के पास से गिरफ्तार किया।
6 के खिलाफ 110 (जी) की कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए आदतन अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर निर्देशित किया गया है। जिसके तहत विजय सिंह के नेतृत्व में कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने 6 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 110 (जी) के तहत कार्रवाई की है।