यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस कर रही सख्त कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले की पुलिस यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। बीते माह में पुलिस ने 93 लोगों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही, तेज गति से वाहन चलाने पर 94 एवं बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर 371 लोगों के चालान किये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सभी थानाध्यक्षों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर बीते महीने पुलिस ने 93 लोगों के डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई की है। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने पर 26, तेज गति से वाहन चलाने पर 94, ओवर लोडिंग करने पर 14, बिना हेलमेट के 371, दुपहिया वाहन में तीन सवारी बैठाने पर 65, मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन चलाने पर 45 के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है। बताया कि पुलिस की चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगी। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।