कैबिनेट मंत्री डा. रावत ने मांगे वोट
श्रीनगर गढ़वाल : कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने खिर्सू ब्लॉक के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर भाजपा लोस प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में वोट मांगे। शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने नौगांव, चोपड़ा आदि गांवों का भ्रमण करने के बाद श्रीनगर में श्रीनगर विधानसभा प्रबंधन समिति की बैठक की। डा. रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस बार 400 पार कर इतिहास रचेंगे।उन्होंने गढ़वाल लोस सीट को पांच लाख के अंतर से जीतने के लिए कार्यकर्ताओं को जी जान से जुट जाने को कहा। बैठक में लोकसभा प्रबंधन समिति के प्रभारी पुष्कर काला, विधानसभा प्रभारी नरेन्द्र टम्टा, मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र धिरवाण, रमेश मन्द्रवाल, गिरीश पैन्यूली, जितेन्द्र रावत, लखपत भण्डारी, गणेश भट्ट आदि मौजूद थे। (एजेंसी)