केदारनाथ में उत्ष्ट कार्य करने वाली पुलिस टीम सम्मानित
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में पुलिस कर्मियों के उत्ष्ट कार्य के लिए उन्हें उसी तिथि को सम्मानित किया जा रहा है जिस तिथि को वे बेहतर कार्य कर रहे हैं। सोमवार रात केदारनाथ में भारी बर्फबारी के चलते चौकी प्रभारी केदारनाथ सहित पुलिस टीम के टेंटों से बर्फ हटाने के उत्ष्ट कार्य पर एसपी ने उन्हें सम्मानित किया है। पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने केदारनाथ यात्रा शुरू होने के दिन से ही पुलिस के जवानों के साथ ब्रीफिंग करते हुए बताया कि इस बार की केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान उत्ष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को उनके द्वारा उसी तिथि को ही सम्मानित किया जाएगा। सोमवार रात को केदारनाथ में हुई बर्फबारी के दौरान रात एक बजे चौकी प्रभारी केदारनाथ मंजुल रावत, उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह गहलावत, उप निरीक्षक कुलदीप सिंह, मुख्य आरक्षी कान्ते प्रसाद, आरक्षी बलबीर ने टीम भावना का परिचय देते हुए यात्रियों के टैंटों के ऊपर जमी बर्फ को हटाया। उनके द्वारा टैंटों में रह रहे अन्य लोगों को भी अपने टैंट की बर्फ हटाने का आग्रह किया गया। जनपद पुलिस ने इस कार्य की सराहना की। साथ ही अपेक्षा की गई कि इससे प्रेरणा लेकर और पुलिस कर्मी भी बेहतर कार्य करेंगे। पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने केदारनाथ पुलिस टीम की प्रशंसा की।