बगैर सत्यापन के किरायेदार रखने पर पुलिस सख्त
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस विभाग सर्तक हो गया है। ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने जिले में मजदूरों और किरायेदारों का सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है। रविवार को पुलिस ने बहारी मजदूरों व किरायेदारों का सत्यापन किया। पुलिस ने चेतावनी दी कि बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर मकानों मालिकों के खिलाफ पुलिस अधिनियम तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मकान मालिकों से किरायेदारों का सत्यापन अपने निकटतम पुलिस थाना व ऑनलाइन कराने की अपील की है।
रिखणीखाल थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले पर्यटक स्थलों, होटलों, बाहरी मजदूरों, किरायेदारों का सत्यापन किया जा रहा है। ठेकेदारों को सत्यापन के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए ठेकेदारों के अधीनस्थ कार्य करने वाले मजदूरों एवं बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिये प्रेरित किया जा रहा है। ठेकेदारों के अधीनस्थ कार्य करने वाले मजदूरों एवं बाहरी व्यक्तियों का ठेकेदारों द्वारा एक रजिस्टर व्यवस्थित कर मजदूर का पूर्ण नाम पता, मोबाईल नंबर, आधार कार्ड की छाया प्रति संलग्न करने को प्रेरित किया जा रहा है। जिससे थाना क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। जिन मकान मालिकों/ठेकेदारों द्वारा अपने किरायेदारों/मजदूरों का सत्यापन नहीं किया गया है उनके विरूद्ध पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड़-19 संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव व रोकथाम हेतु नियमित रूप से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एवं कोविड अनुरूप व्यवहार को दैनिक रूप से अपने कार्यकलापों में लाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।