पुलिस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से करेगी जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : रामलीला मंचन के दौरान जिले की पुलिस जनता को साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराध, गुड टच बेड टच, नशे के दुष्प्रभावों के विषय में नाटक, नुक्कड़ नाटक, व्याख्यानों आदि के माध्यम से जागरूक करेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में रामलीला मंचन के दौरान रामलीला कमेटी से समन्वय स्थापित करते हुए दर्शकों को साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराध, गुड टच बेड टच, नशे के दुष्प्रभावों के विषय में नाटक, नुक्कड़ नाटक, व्याख्यानों आदि के माध्यम से जागरूक करने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही महिलाओं एवं युवतियों का उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति मोड्यूल में ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करने को भी कहा गया है।