मेले के दौरान स्थानीय जनता की सुविधाओं का पुलिस रखेगी पूरा ध्यान
एसएसपी ने की व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने जनपद के लक्ष्मणझूला में स्थानीय जनता, व्यापारियों, टैक्सी यूनयिन व जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी की। इस दौरान मेला क्षेत्र की यातायात व्यवस्था, स्थानीय पार्किंग व्यवस्था, रामझूला पुल, जानकी पुल आदि के संबंध में मेले के दौरान कांवड़ियों व स्थानीय जनता के आने-जाने की व्यवस्था पर चर्चा की गई।
गोष्ठी के दौरान स्थानीय व्यक्तियों व जनप्रतिनिधियों ने बताया कि बच्चों के स्कूल जनपद टिहरी के मुनिकिरेती व देहरादून के ऋषिकेश क्षेत्र में होने के कारण कांवड़ यात्रा के दौरान बच्चों को स्कूल छोड़ने, स्कूल से वापस लाने व जनपद की लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा जारी दोपहिया वाहन पास को देहरादून/टिहरी पुलिस द्वारा मान्य ना किये जाने से जनता को भारी परेशानी होेती है। एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि इस सम्बन्ध में उनकी समस्या का निस्तारण करने व यातायात संचालन एवं भीड़ नियन्त्रण के सम्बन्ध में जनपद टिहरी व देहरादून के प्रशासन से समन्वय स्थापित किया जाएगा। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने बताया कि यात्रा के दौरान घाटों पर असुरक्षित रुप से स्नान करते समय नदी के तेज बहाव में डूबने व बहने तथा पुलों पर सेल्फी लेने से जाम व दुर्घटना होने की आंशका बनी रहती है। इस संबंध में नदी किनारे घाटों व पुलों पर पीए सिस्टम के माध्यम से लगातार अनाउन्स कर यात्रा में आये कांवड़ियों को पुलिस द्वारा जागरुक किया जाएगा। एसएसपी ने जनता से कांवड़ मेले के दौरान अतिथि देवो भव: की परम्परा से सब साथ मिलकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने, यातायात के नियमों का पालन करने व किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल, उप सेनानायक आईआरबी द्वितीय राजन सिंह सहित जनप्रतिनिधि अनिल नेगी, नवीन राणा, मनोज राजपूत आदि मौजूद थे।