मतदान की तैयारी, रवाना होने लगी पोलिंग पार्टी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : चुनाव-प्रचार प्रसार थमने के बाद चुनाव आयोग ने शुक्रवार को होने वाले मतदान को लेकर तैयारी तेज कर दी है। बुधवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार से पर्वतीय क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टी मतदान केंद्रों के लिए रवाना की गई।
19 अप्रैल को होने वाले मतदान के क्रम में बुधवार को कोटद्वार, यमकेश्वर व लैंसडौन विधानसभा क्षेत्रो की 98 मतदान टोलियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई। गुरूवार शाम तक तीनों विधानसभाओं में सभी मतदान टोलियां मतदान केंद्रों तक पहुंच जाएंगी। कोटद्वार के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से कोटद्वार, यमकेश्वर, लैंसडौन विधानसभाओं की सभी 449 मतदान केंद्रों के लिए मतदान टोलियों की रवानगी की जानी है। मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे की देखरेख में बुधवार सुबह से मतदान टोलियों को ईवीएम मशीन व वीवीपैट मशीनों का वितरण कार्य शुरू किए गया। बुधवार को कोटद्वार विधानसभा की 137 मतदान टोलियों में से पांच टोलियां, लैंसडौन विधानसभा की 138 मतदान टोलियों में से 87 टोलियां और यमकेश्वर विधानसभा की 174 मतदान टोलियों में से छह टोलियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई। साथ ही गुरूवार को रवाना होने वाली शेष 351 मतदान टोलियों को मतदान सामग्री वितरित की गई।