चित्रकला प्रतियोगिता में पूजा सिंह रही प्रथम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार में हरेलापर्व सप्ताह के पंचम दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में कक्षा छह से पूजा सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र अंथवाल एवं कला विषय के प्रमुख अनिल भटनागर ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। चित्रकला का मुख्य विषय पर्यावरण, हरेला एवं वृक्षारोपण रहा। चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक अनिल भटनागर ने बताया कि प्रतियोगिता के परिणामों में कक्षा छह में पूजा सिंह, दीपिका राणा, संयुक्त रूप से आस्था और अभय, प्रथम द्वितीय तृतीय, कक्षा सात में सोनम, गरिमा, शिवांश डोबरियाल प्रथम द्वितीय तृतीय कक्षा 8 में गौरंगी सक्सेना, प्रियंका अग्रवाल, मानवी एवं वंदना क्रमश: प्रथम द्वितीय तृतीय कक्षा 9 में अर्चना गुप्ता, तनीषा, आदिती नेगी , क्रमश: प्रथम द्वितीय तृतीय कक्षा 10 में आदित्य असवाल, स्मृति रौथान, प्रियांशी रावत ने प्रथम द्वितीय तृतीय कक्षा 11 में सुहानी नेगी, नमिता जुयाल , वैशाली चौहान प्रथम द्वितीय तृतीय एवं कक्षा 12 में आकांक्षा गुसाईं, काजल, आयुषी शर्मा एवं निहारिका ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर रोहित बलोदी, संगीता रावत, राहुल भाटिया , राजन शर्मा, शिवराम, गौरव बुडाकोटी, अनिल भटनागर आदि उपस्थित रहे।