पोषण रथ से आम जनता को करेगें जागरूक : रेखा
अल्मोड़ा। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से चलाई गई पोषण रथ का महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्या ने विकास भवन में उद्घाटन
किया। उद्घाटन अवसर पर मंत्री आर्या ने कहा कि योजना के तहत जन-मानस को पोषण संबंधी व्यवहार, स्वच्छता एवं कोरोना से बचाव और रोकथाम के बारे में
जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पोषण रथ से जनपद के समस्त विकासखंडों, न्याय पंचायतों एवं ग्राम सभाओं में बच्चों, महिलाआं एवं किशोरियों के
सर्वांगीण विकास के लिए पोषण अभियान की जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही रथ में आडियो के माध्यम से पोषण से संबंधित संदेश प्रसारित
किये जाएंगे। इस मौके पर डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि पोषण रथ जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एएनएम एवं स्वयं सहायता समूहों से विभागीय
सामंजस्य स्थापित कर विभागीय योजनाओं और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के सम्बन्ध में संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी, कुपोषण एवं स्वच्छता की
जानकारी, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना, वन स्टाप सेंटर आदि की जानकारी प्रदान करेगी। यहां सीडीओ मनुज गोयल, डीएफओ
महातिम यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिपं सदस्य महेश नयाल, धन सिंह रावत, एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, पीडी नरेश कुमार, डीडीओ केके पंत, सीईओ
एचबी चंद, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश चौहान, स्वस्थ भारत प्रेरक विशाल सिंह, जिला समन्वयक नवल सिंह समेत विभागीय कार्मिक व अन्य लोग मौजूद रहे।