चम्पावत। टनकपुर में व्यापार मंडल चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अध्यक्ष पद पर अब तक त्रिकोणीय मुकाबले के आसार नजर आ रहे हैं। पहले दिन कुल छह लोगों ने नामांकन खरीदे। 17 फरवरी को नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। टनकपुर में व्यापार मंडल चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी भगवत सरन और सत्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि नामांकन के पहले दिन शाम पांच बजे तक अध्यक्ष पद पर शाहिद हुसैन, मोहित गड़कोटी और वैभव अग्रवाल ने नामांकन खरीदा है। जबकि उपाध्यक्ष में अंकित अग्रवाल, महामंत्री में संजय पांडेय और कोषाध्यक्ष पद पर गिरीश वर्मा ने नामांकन कराया है। बताया कि नामांकन की प्रक्रिया आज शाम सात बजे तक जारी रहेगी। बताया कि 18 फरवरी को दोपहर तक नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी होगी। कुल 811 व्यापारी 25 फरवरी को पंचमुखी धर्मशाला में अपने मत का प्रयोग करेंगे।