पोस्टर में रितिका, स्वरचित में योगिता रही प्रथम स्थान पर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार भाबर में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग की ओर से आत्मनिर्भर उत्तराखंड विषय पर दो दिवसीय ऑनलाइन स्वरचित कविता और पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के परिणाम में पोस्टर में रितिका रावत और स्वरचित कविता में योगिता केष्टवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अर्थशास्त्र विभाग प्रभारी और कार्यक्रम संयोजिका डॉ. उषा सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता आयोजन का उद्देश्य उत्तराखंड राज्य को आत्मनिर्भर बनाने हेतु युवा पीढी के विचारों, मनोवृत्ति और सोच को कविताओं एवं पोस्टर के माध्यम से जानना था। स्वरचित कविता प्रतियोगिता के परिणाम में योगिता केष्टवाल की स्वरचित कविता पलायन जीत गया प्रथम स्थान पर रही, वहीं प्रतिभा द्वारा रचित कविता हमारा उत्तराखंड द्वितीय और शिवानी की स्वरचित कविता उत्तराखंड की नारी तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर प्रतियोगिता में रितिका रावत, दीपिका रावत और प्रीति क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक की भूमिका में डॉ. भोलानाथ, मनीषा, विनोद कुमार रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. वीके अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं से आत्मनिर्भर बनकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने की अपील की।