जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पोखड़ा, घनियाखाल के बीच 33 केवी लाइन में गुरुवार सुबह नौ बजे से फाल्ट आने से बीरोंखाल, थलीसैंण विकासखंडों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई हैं। जिससे इन क्षेत्रों के उपभेगताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
भाजपा बीरोंखाल मंडल अध्यक्ष ओमपाल बिष्ट, सोशल मीडिया प्रभारी यशवंत सिह बिष्ट ने बताया कि स्यूसीं पावंर हाउस को सतपुली डिविजन से 33 केवी विद्युत लाइन से जोड़ा गया हैं, लेकिन गुरुवार सुबह पोखड़ा, घनियाखाल के बीच अचानक फाल्ट आने से बीरोंखाल, थलीसैंण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हो गई हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि आठ घंटे से जादा समय बीत जाने के बावजूद ऊर्जा निगम विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं कर पाया, जिससे ब्लाक, तहसील एंव व्यावसायिक वर्ग को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई है। उधर स्यूंसी उपखंड अधिकारी नवीन मैंदोलिया ने बताया कि पोखड़ा, घनियाखाल के बीच 33 केवी लाइन में फाल्ट आ गया है। कर्मचारी फाल्ट को ढूंढने में लगे हैं।