कोटद्वार-पौड़ी

प्रदेश में अजाजजा को समय पर नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के पौड़ी जिलाध्यक्ष बीरबल सिंह मण्डागी ने कहा कि पूर्व सरकार द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति के कल्याणार्थ कई योजनाएं चलाई गई थी, जिनका वर्तमान में क्रियान्यवन सही प्रकार से नहीं हो पा रहा है। जिस कारण पात्र लोगों को योजनाओं का समय पर लाभ नहीं मिल पा रहा है। विभाग की ओर से इस ओर ध्यान देकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने की तत्काल आवश्यकता है।
बीरबल सिंह मण्डागी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि बाजगी पेंशन, जागरिया-डागरिया पेशन, बुनकर, दाई पेंशन योजनाएं पूर्व सरकार में प्रस्तावित की गई थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने इन योजनाओं को लागू करने हेतु कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिस कारण पात्र को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि जनश्री, आम आदमी बीमा योजना 29 अगस्त 2017 से बंद की गई। उक्त योजना के तहत बीपीएल परिवार के मुखिया की सामान्य मृत्यु पर 30 हजार, दुर्घटना में मृत्यु पर 75 हजार और सड़क दुर्घटना आदि में घायलल होने पर भी आर्थिक सहायता मिलती थी। उन्होंने कहा कि लगभग दो सप्ताह से किसान अपने हक के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन केन्द्र सरकार किसान विरोधी बिल को वापस लेने को तैयार नहीं है और ना ही किसानों के हित में किसी भी प्रकार का विचार एवं ना इस विषय को गंभीरता से ले रहे है। केन्द्र सरकार किसान के हित में उक्त बिल को वापस लिया जाय। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति समय पर न मिलने के कारण छात्रों को संस्थानों/विद्यालयों से निकाला जा रहा है। जिस कारण छात्रों के भविष्य साथ खिलवाड़ हो रहा है। समाज कल्याण विभाग से जारी की जाने वाली वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेशन आदि दी जाने वाली पेंशन पात्र लोगों को समय पर न मिलने की शिकायतें आए दिन मिल रही है, इसकी तत्काल समीक्षा की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!