प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2324 हुई
देहरादून। उत्तराखंड में धीरे-धीरे ही सही पर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में रविवार को ढ़ाई बजे तक कोविड-19 के 23 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 2324 हो गई है। वहीं इस महामारी की चपेट में आकर राज्य में अबतक 27 लोगों की मौत हुई है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को 2.30 बजे तक 23 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं 36 लोग इलाज के पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। आज 1124 सैंपल को टेस्ट के लिए भेजा गया था, जिसमें से 904 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 23 में संक्रमण के पुष्टि हुई है। बाकी के नतीजे आने अभी बाकी हैं। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 2324 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 1486 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 15 लोग माइग्रेट कर गए हैं और 27 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 796 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 63.94 प्रतिशत है। वहीं टेस्ट किए जा रहे सैंपल में से मात्र 4.86 प्रतिशत में ही पॉजिटिविटी पाई जा रही है। कोरोना से बचाव के लिए राज्य में लोग आरोग्य सेतु ऐप का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। अभी तक 20 लाख 30 हजार 444 लोगों ने अपने स्मार्ट फोन में इस ऐप को डाउनलोड किया है।