प्रधानमंत्री ने जवानों का हौंसला बढ़ाया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक में पूर्व सैनिकों ने चीन से तनाव के बीच प्रधानमंत्री के लेह का दौरा करने को सैनिकों का हौसला बढ़ाने वाला कदम बताया। पूर्व सैनिकों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सफल कूटनीति से विश्व के अधिकांश देश भारत के साथ खड़े है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है।
मंगलवार को आयोजित बैठक में पूर्व सैनिकों ने कहा कि युद्ध में दोनों पक्षों का नुकसान होता है। चीन से तनाव के बीच अग्रिम चौंकियों का दौरा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सैनिकों का हौसला बढ़ाने का काम किया है। प्रधानमंत्री ने इस निर्णय से चीन को भी संदेश देने का काम किया है। अब चीन को समझ में आ गया है कि 60 साल पहले का भारत नहीं है बल्कि 2020 का भारत स्वाभिमानी है। चीन से तनाव को लेकर विपक्ष बयानबाजी कर रहा है। देशहित में यह ठीक नहीं है। बैठक में सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, बलवान सिंह रावत, उमेद सिंह चौधरी, सुरेश रावत, सूरवीर सिंह खेतवाल, कैप्टन सीपी धूलिया आदि मौजूद थे।