प्रमाण पत्र बनाने में आ रही दिक्कतों को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन
पिथौरागढ़। ई-डिस्ट्रिक में लोगों को जाति,स्थाई सहित अन्य परेशानियों की समस्या को लेकर सीएचसी संचालकों ने डीएम से मिलकर समस्याएं बताई। उन्होंने कर्मियों व अधिकारियों को प्रशिक्षण देने की मांग की। गुरुवार को कॉमन सर्विस सेंटर वेलफयेर सोसायटी के अध्यक्ष सुरेश पाण्डेय के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। कहा कि ई-डिस्ट्रिक में प्रमाण पत्र बनाने पर निरस्त हुए प्रमाण पत्रों के कारणों पता नहीं चल पा रहा है। सीएससी सेंटर में दस्तावेजों में गलती होने पर संशोधत करने के लिए कोई विकल्प मौजूद नहीं है। सीएचसी सेंटरों से प्रमाण पत्र बनाने के लिए लोगों को जिला मुख्यालय व तहसीलों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे थे पर अब लोग अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने प्रमाण पत्रों से संबधित अभिलेख व जांच रिपोर्ट ऑनलाइन करवाने की मांग की। इस दौरान राकेश कुमार,जितेश खडायत मौजूद रहे।