प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से बढ़ने लगे केस
रुद्रप्रयाग। कोरोना महामारी के प्रति अब प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही हर किसी की मुसीबतें बढ़ाने लगी है। एक ओर बाजार, गांव, शहर और कस्बों में सख्ती के बजाए ढिलाई बरती जा रही है वहीं अब लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। लोग मास्क पहनने के साथ ही सोसल डिस्टेंसिंग और सरकार की गाइडलाइन का पालन भी नहीं कर रहे हैं किंतु कोई पूछने वाला नहीं है।जिले में कोरोना अब लगातार पांव पसार रहा है। बीते कुछ दिनों में ही देखें तो जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं उसे समाज में संक्रमण फैलने का भी खतरा बढ़ गया है। प्रशासन और पुलिस की ओर से न तो कोई सख्ती बरती जा रही है और न ही कोई रोक टोक है जिससे बाजारों में भीड़ भाड़ हो रही है और सोसल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं हो रहा है। यहीं नहीं लोग सार्वजनिक स्थान के साथ ही अनेक जगहों पर बड़ी संख्या में जमा भी हो रहे हैं। साथ ही जिले से बिना रोक टोक लोग बाहरी राज्य और जनपदों में आ जा रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बाहरी राज्य एवं जिलों से आने वालों की कोरोना जांच की जा रही है और इसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है। सीएमओ डॉ बीपी शुक्ला ने बताया कि कुछ दिनों में खांकरा बैरियर पर फेब्रिकेटेड हट बनाई जा रही है बाहर से आने वालों की इसी स्थान पर कोरोना जांच की जाएगी। अपर जिलाधिकारी रामजीशरण शर्मा ने बताया कि मास्क न पहनने और गाइड लाइन का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।