प्रशिक्षण का लाभ बच्चों तक पहुंचना जरूरी: बीईओ
अल्मोड़ा। ब्लॉक संसाधन केंद्र द्वाराहाट में बच्चों के शुरुआती हिंदी व अंग्रेजी भाषा एवं गणितीय दक्षता और कौशलों को निखारने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ उप शिक्षा अधिकारी डीएल आर्या ने किया। उन्होंने कहा कि पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं में भाषा व गणित शिक्षण में एक केंद्रीय स्थान प्राप्त करता है। उन्होंने शिक्षकों से प्रशिक्षण का लाभ हर बच्चे तक पहुंचाने का आह्वान किया।
प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों ने चित्रों का भाषा व गणित के शिक्षण में महत्व प्रकाश डाला। इस मौके पर पूरन जोशी, सौम्या, ललित पांडे, नरेश, नोडल अधिकारी रमेश चंद्र तिवारी, संकुल प्रभारी दीपक पांडे, त्रिभुवन सिंह, अंजू साह, मनोज पंत, नविता वर्मा, पूरन बिष्ट, उदित जोशी, कमल किशोर समेत प्राथमिक विद्यलयों के कुल 88 प्रधानाध्यापकों व सहायक अध्यापकों ने प्रतिभाग किया।