प्रवासी बच्चों को प्रवेश के लिए चिन्हित करने पर जोर दिया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विकासखंड नैनीडांडा के शासकीय/अशासकाीय माध्यमिक विद्यालयों की खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। बैठक में पठन-पाठन की निरन्तरता पर चर्चा की गई। बैठक में प्रवासी बच्चों को चिन्हित कर भविष्य में विद्यालय प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ करने पर जोर दिया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी आनंद बिष्ट ने गूगल मीट के माध्यम से प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि प्रवासी बच्चो को चिन्हित कर भविष्य में विद्यालय प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। उन्होंने कहा हमारा मुख्य उद्देश्य छात्र हित है। जिसमें ऑनलाइन शिक्षण को निरंतरता प्रदान की जाए। कोविड-19 के चलते ऑफलाइन शिक्षण के लिए घर-घर जाकर छात्रों का पठन-पाठन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि भोजन योजना (मिड-डे-मील) के तहत प्रत्येक माह का चावल तथा कुकिंग कास्ट छात्रों को समय से वितरित किया जाय। स्वा प्रभा, ज्ञानदीप टीवी चैनलों से भी शिक्षण का लाभ लें। खण्ड शिक्षा अधिकारी आनंर्द ंसह ने बताया कि वर्ष बोर्ड परीक्षा का परिणाम बेहतर रहा। विकासखंड नैनीडांडा का इंटर 96.9 तथा हाईस्कूल 93.4 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। गौरव रावत राजकीय इंटर कॉलेज धुमाकोट ने हाईस्कूल में प्रदेश में 17वीं रैंक एवं मिताली राजकीय इंटर कॉलेज कोचियार ने इंटर में प्रदेश में 24वां स्थान प्राप्त किया। बैठक में साधो सिंह बिष्ट, सोहनलाल, मीना, रवि, अतर्र ंसह आदि प्रधानाचार्यों ने भाग लिया।