कोटद्वार-पौड़ी

कम्प्यूटरीकृत व्यवस्था से जनता परेशान 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनाधिकार मंच के अध्यक्ष ने कोरोना संक्रमण काल में जनता पहले ही परेशान है। अधिकांश लोगोंं की आय के साधन ठप है। काम न मिलने से लोगों के समक्ष परिवार के भरण पोषण की समस्या बनी है। ऐसे में लोगों को सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान से मिलने वाली राशन से कुछ राहत मिल सकती थी, लेकिन सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान में अधिकांश लोगों के अंगूठे का निशान न मिलने से उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण लोग बहुत परेशान है। उन्होंने प्रशासन से कम्प्यूटरीकृत व्यवस्था को सरल बनाने की मांग की है।
मंच के अध्यक्ष आशाराम ने उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर सरकार द्वारा राशन वितरित किया जा रहा है। उसमें अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मेहनत मजदूरी करने वाले गरीब व अनपढ़ पुरूष व महिलायें सरकार की कम्प्यूटरीकृत व्यवस्था से अधिक परेशान हैं, क्योंकि अंगूठे की छाप नहीं आ रही है। जिस कारण अधिकांश लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है। डीलरों का कहना है कि अगर अगूंठे का स्कैन नहीं मिलेगा तो राशन नहीं मिलेगा। यह कहकर जनता को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से इस समस्या का निस्तारण कर जनता को राशन उपलब्ध कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!