कोटद्वार-पौड़ी

प्रवेश के लिए छात्रों को पांच चरणों से गुजरना होगा

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि। 
कोटद्वार। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में सत्र 2020-21 में बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम वर्ष हेतु प्रवेश पंजीकरण प्रक्रिया 21 अगस्त से प्रारम्भ हो चुकी है। प्रवेश प्रक्रिया को पांच चरणों में विभाजित किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी ङ्मल्ल’्रल्ली.ॠस्रॠू‘ङ्म३६िं१.ङ्म१ॠ पर लॉग इन करके पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण से पूर्व सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश निर्देशिका एवं प्रवेश संबंधी सभी नियमों का भली-भांति अध्ययन कर लें।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० जानकी पंवार ने बताया कि  कोविड-19 से उत्पन्न विषम परिस्थितियों के कारण पंजीकरण से लेकर अनंतिम/अस्थाई प्रवेश तक समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन संपादित की जाएगी, पूरी प्रक्रिया को पांच चरणों में विभाजित किया गया है। प्रथम चरण में अभ्यर्थी को अपने मोबाइल नंबर की सहायता से उक्त वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। इसके पश्चात अभ्यर्थी को निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध समस्त सूचनाएं अंकित करने के साथ-साथ हाईस्कूल का प्रमाण पत्र, टीसी, सीसी तथा अन्य आवश्यक प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियों को अपलोड करना होगा। द्वितीय चरण में अभ्यर्थी द्वारा 50 रूपये का ऑनलाइन भुगतान कर जिस कक्षा में वह प्रवेश लेना चाहता है का चयन किया जायेगा तत्पश्चात वह संबंधित विषय हेतु पंजीकृत होगा। पंजीकरण के पश्चात तीसरे चरण में अभ्यर्थी द्वारा अर्हता परीक्षा तथा खेल, एनसीसी, एनएसएस आदि की मूल प्रतियां अपलोड की जायेंगी। चतुर्थ चरण में महाविद्यालय की सत्यापन/मेरिट समिति द्वारा समस्त प्रमाणपत्रों आदि की जांच ऑनलाइन की जाएगी तथा मेरिट बनाई जायेगी। समिति के अनुमोदन के पश्चात अभ्यर्थी के मेरिट में आने की सूचना एसएमएस के माध्यम से अभ्यर्थी को दी जाएगी। अन्तिम चरण में एसएमएस प्राप्त होने के पश्चात ही वह संबंधित विषय की फीस का भुगतान ऑनलाइन ही करेगा, जिसके पश्चात उसका अस्थाई/अनंतिम  प्रवेश सुनिश्चित होगा। महाविद्यालय खुलने पर सभी अभ्यर्थीयों को आवेदन पत्र की प्रति के साथ-साथ समस्त प्रमाण पत्रों, अंक पत्रों तथा अन्य सभी प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया प्रति संलग्न कर सभी मूल अंक पत्रों, प्रमाण पत्रों के साथ प्रवेश समिति के समक्ष प्रस्तुत होना अनिवार्य होगा। समस्त प्रमाण पत्रों की जांच के पश्चात अभ्यर्थी का प्रवेश स्थाई माना जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!