कोटद्वार-पौड़ी

टीसीएस प्लेटफॉर्म से जुड़ा पीजी कॉलेज कोटद्वार 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि। 
कोटद्वार। नए शिक्षा सत्र से पठन-पाठन को बेहतर और सुचारू बनाने के लिए डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार को टीसीएस प्लेटफॉर्म से जोड़ दिया गया है।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० जानकी पंवार ने बताया कि महाविद्यालय को टीसीएस प्लेटफॉर्म से जोड़ा गया हैं। वत्र्तमान परिस्थितियों में ऑनलाइन टीचिंग की और बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जा सके। सोमवार से महाविद्यालय में इस संदर्भ में दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। लर्निग ऑफिसर डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान ने प्राध्यापकों को टीसीएस क्लास रूम से जुडे़ सभी तथ्यों व तकनीकी जानकारियों को विस्तार सें समझाया। उन्होंने कहा कि इस सत्र में विद्यार्थी घर बैठे ही उन सभी सुविधाओं का जो कि एक क्लास रूम में पाई जाती है वो सभी सुविधाएं ऑनलाईन ही प्राप्त करेंगे। शिक्षक द्वारा दिये गए कार्य, क्वीज, इन्टरनल टेस्ट इत्यादि सभी अपने रजिस्टर्ड मोबाईल पर पा सकेंगे। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को वर्चुअल लर्निंग प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए टीसीएस द्वारा नि:शुल्क रूप से सुविधा प्रदान की जा रही है। कार्यशाला में समिति के सभी सदस्य डॉ. महंथ मौर्य,  डॉ. एसके गुप्ता, बीएड विभाग के वरिष्ठतम प्राध्यापक डॉ. डीएम शर्मा, डॉ. एमडी कुशवाहा, डॉ. सीमा चौधरी सहित समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!