प्रवासियों का होगा मानसिक स्वास्थ परीक्षण
पिथौरागढ़। अन्य राज्यों व जिलों से लौटे प्रवासियों का मानसिक स्वास्थ परीक्षण किया जाएगा। सोमवार को डीएम डॉ.विजय कुमार जोगदण्डे ने बताया कि पिथौरागढ़ में 45 हजार से अधिक लोग वापस लौटे हैं। लोगों की 2 टूनेट मशीनों के माध्यम से अधिक से अधिक सैंपलिंग की जा रही है। कहा कि जल्द शब्जी विक्रेताओं, उन्होंने बताया कि तीन परामर्शदाताओं की जिला अस्पताल में नियुक्ति की गई है। कोरोना काल के दौरान अवसाद व अन्य मानसिक रोगों के उपचार के लिए लोग जिला अस्पताल में संपर्क कर सकते हैं।