उत्तराखंड

अकीदत के साथ अदा की गई रमजान के चौथे जुमे की नमाज

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

काशीपुर। पवित्र माहे रमजान के चौथे जुम्मे को लेकर मस्जिदों में नमाजियों की खासी भीड़ उमड़ी दिखी। तपती धूप और उमस भरी गर्मी के बीच भी नमाजियों और रोजेदारों केउत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। वहीं छोटे छोटे बच्चों में भी नमाज पढ़ने को लेकर काफी उत्साह देखा गया। इस दौरान रोजेदारों ने अदबो एहतराम के साथ चौथे जुम्मा की नमाज अदा की। शुक्रवार को रमजान के चौथे जुम्मे की नमाज नगर और देहात की मस्जिदों में अलग-अलग समय में रोजेदारों ने अदा की। काशीपुर की बाबा भुल्लनशाह, मदीना मस्जिद, मोती मस्जिद, गंज मस्जिद, दादा मियां मस्जिद, काजीबाग, खालसा, अल्ली खां की मस्जिदों में भी रोजेदारों ने जुमे की नमाज पढ़ी और जरूरतमंदों को जकात-फितरा तकसीम किया। जसपुर की मस्जिदों में नमाज से पहले उलेमाओं ने जकात, खैरात एवं फितरे आदि के बारे में बताया। नमाज के बाद उलेमाओं ने सुकून के लिए दुआएं कराई। प्रत्येक मस्जिद पर पुलिस बल तैनात रहा। वहीं, हल्की गर्मी के चलते रोजेदारों ने प्यास की शिदद्त महसूस की।
साठ रुपये अदा करें फितरा
जसपुर। इस बार फितरे की रकम साठ रुपये तय की गई है। उलेमाओं ने नमाज के बाद नमाजियों को साठ रुपये प्रति व्यक्ति देने को कहा। बता दें कि फितरा परिवार के सदस्य को देना होता है। यह रकम गरीब, बेसहारा लोग या मदरसों को दी जाती है। रकम के बदले लोग गेहूं चावल भी दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!