उत्तराखंड

पहाड़ी से पत्थर गिरने से पीआरडी जवान की मौत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चमोली। बदरीनाथ यात्रा मार्ग में हनुमानचट्टी से पांच किमी आगे पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक पीआरडी जवान की मौत हो गई। जबकि हेलंग स्लाइड में पहाड़ी से बोल्ड5ध्4ध्2023 4रू21रू43 च्डर गिरने से एक यात्री वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है। प्राप्त जानकरी के अनुसार हनुमानचट्टी से 5 किमी आगे बदरीनाथ की ओर पीआरडी के एक जवान की पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण मौके पर ही मौत हो गई है। कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि सबह 11़30 बजे मृतक प्रदीप सिंह उम्र 27 पुत्र सुदामा सिंह निवासी सरनाचाई, विशालखाल, पोखरी, जिला चमोली की पहाड़ी से आए पत्थर के कारण मौत हो गई। प्रदीप की ड्यूटी चारधाम रजिस्ट्रेशन में लगी थी। बताया शव का पंचनामा भर दुर्घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है। वहीं थाना कोतवाल जोशीमठ राकेश चन्द्र भट्ट ने बताया कि जोशीमठ नगर से 12 किमी पहले हेलंग स्लादड में पत्थर गिरने का सिलसिला गुरुवार को दिन भर रुक-रुक कर जारी रहा। बताया कि दोपहर ढ़ाई बजे के लगभग पहाड़ी से भारी पत्थर गिरने के कारण यहां से गुजर रहा एक यात्रा वाहन इसकी चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया। थाना एसएसआई विनोद शाह ने बताया कि यात्रा वाहन में बैठे असगर अली एवं उर्मिला निवासी मुलन बाबा लाइन , बान्द्रा पश्चिम मुम्बई घायल हो गए। जिनका इलाज पीपलकोटी चिकित्सालय में चल रहा है, बताया कि दोनों का मामूली चोटे आयी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!