पीआरडी जवान के साथ हुई मारपीट की निंदा कर कार्यवाही की मांग की
बागेश्वर। थाना बैजनाथ क्षेत्र के अंतर्गत सिंचाई विभाग में ड्यूटी दे रहे पीआरडी जवान के साथ हुई मारपीट की घटना पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और सुरक्षा कर्मी पर मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सत्ता की हनक दिखाकर कर्मचारियों के साथ अभद्रता किसी भी हाल में सहन नहीं की जाएगी। जरूरत पड़ी तो कांग्रेस इस पर आंदोलन भी करेगी। थानाध्यक्ष को दी तहरीर में पीड़ित होमगार्ड मनोज कुमार भट्ट ने कहा है कि 22 जून की शाम करीब सवा दस बजे वह अपनी डयूटी पर बैजनाथ झील पर था। इसी बीच दीपक खुल्बे, हिमांशु खुल्बे निवासी गागरीगोल समेत चार लोग पहुंच गए। उन्होंने आते ही उसे धमकाना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि वह तू उनके वाहन में सर्च लाइट लगाता है और सीटी बजाता है। जब उसने इसे ड्यूटी का हिस्सा बताया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी। बाद में उसे सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने अस्पताल भर्ती किया। भट्ट ने बताया कि इस पीड़ा को लेकर वह शुक्रवार को एसपी ने मिलने जिला मुख्यालय आया था, लेकिन उसे मिलने नहीं दिया। इस घटना पर फर्स्वाण ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि सत्ता की हनक में कुछ लोग इस तरह का काम कर रहे हैं। पुलिस यदि ऐसे लोगों पर नकेल नहीं कसेगी तो समाज में लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा। उन्होंने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।