पीआरडी जवानों ने सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम में तैनात पीआरडी जवानों ने शहर में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को सामाजिक दूरी के पालन को लेकर जागरूक किया। नगर निगम द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नगर आयुक्त पीएल शाह का कहना है कि इस महामारी में हर आदमी को जागरूक होना होगा। मास्क का प्रयोग सभी लोग करें। दूरी बना कर रहें।
जिला प्रशासन ने कोटद्वार नगर निगम में 40 पीआरडी जवानों की तैनाती की है। इन जवानों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का का पालन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शुक्रवार को नगर निगम ने शहर में जन जागरूकता रैली निकाली। नगर निगम कार्यालय से नगर आयुक्त पीएल शाह ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। एक टीम निगम कार्यालय से बदरीनाथ मार्ग, झण्डाचौक, लालबत्ती, देवी रोड, देवी मंदिर, दूध की डेयरी पदमपुर, मानपुर, पटेल मार्ग से होते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंची। वहीं दूसरी टीम निगम कार्यालय से जागरूकता रैली निकालते हुए बदरीनाथ मार्ग, बेस अस्पताल, गाड़ीघाट, मालगोदाम रोड, झण्डाचौक से बदरीनाथ मार्ग होते हुए निगम कार्यालय पहुंचे। रैली के दौरान लोगों को मास्क के नियमित उपयोग तथा सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। नगर आयुक्त ने कहा कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले लोगों के चालन करने के निर्देश पीआरडी जवानों को दिये गये है। पहली और दूसरी बार में 100-100 रूपये का चालान किया जायेगा। जबकि तीसरी बार में 200 रूपये का चालान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वार्ड में एक-एक पीआरडी जवान की तैनाती की जायेगी। इस अवसर पर नगर आयुक्त पीएल शाह, सहायक नगर आयुक्त अंकिता जोशी, सफाई निरीक्षक सुनील कुमार, सोवेन्द्र कुमार, वर्क एजेण्ट असलम आदि मौजूद थे।