ड्यूटी नहीं मिलने पर पीआरडी जवानों ने किया प्रदर्शन, डीएम को दिया ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। विभागों में नियमित रुप से ड्यूटी न मिलने से आक्रोशित होकर प्रशिक्षित पीआरडी जवानों ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर जमकर नारेबाजी कर सांकेतिक रुप से धरना दिया। उन्होंने जिला प्रशासन पर उनके हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि प्रशासन अपनी जरुरत पड़ने पर उनसे कार्य लेता है और बाद में बजट का अभाव बताकर उन्हें हटा दिया जाता है।
जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से दर्जनों प्रशिक्षित पीआरडी जवान बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए। उन्होंने विभागों में नियमित रुप से डयूटी दिए जाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि आपदा के समय पीआरडी जवानों का इस्तेमाल दो से तीन माह के लिए किया जाता है। काम निकलने के बाद उन्हें डयूटी से हटा दिया जाता है। कहा कि जब किसी विभाग से कार्मिकों की मांग की जाती है तब प्रांतीय रक्षक दल विभाग बजट का अभाव बताकर पीआरडी जवानों को नहीं भेजता। जबकि इसी जगह और पद पर सिफारिश वाले बिना प्रशिक्षक जवान को भेज दिया जाता है। उन्होंने कहा कि विभागों में नियमित डयूटी न मिलने से उनके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। उन्होने जिलाधिकारी से प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को बजट की व्यवस्था करने तथा विभागों में तैनाती दिए जाने की मांग की है। वहीं कांग्रेस की प्रदेश सचिव सरिता नेगी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य तामेश्वर आर्य, जिला महामंत्री वीर प्रताप सिंह ने पीआरडी जवानों की मांग को जायज बताते हुए उनका समर्थन किया। इस मौके पर पदमेंद्र सिंह, एमएस रावत, कुलदीप, दीपक नेगी, महेंद्र सिंह, मुकेश, रणवीर, हेमंत कुमार आदि शामिल थे।