कोटद्वार-पौड़ी

सभी कोतवालों को पढ़ाया मित्र पुलिस का पाठ, सड़क पर न दिखे एक भी कामधेनु

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

एसएसपी ने ली मासिक अपराध की वर्चुवल बैठक
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी ने जनपद के सभी थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मासिक अपराध बैठक ली। उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों को अधीनस्थ कर्मचारियों की समस्या सुनने हेतु एक दिन पूर्व मीटिंग लेने के निर्देश दिए।
जिला मुख्यालय पौड़ी के एसएसपी कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से उन्होंने सभी थाना क्षेत्रों के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को कोरोना काल में सराहनीय ड्यूटी करने पर बधाई दी । कहा कि आगे भी इसी तरह से आमजन मानस की हर सम्भव मदद करने एवं कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन कराने को कहा। साथ ही जरूरतमंद व्यक्तियों की अधिक से अधिक सहायता करने हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये । एसएसपी ने कोविड से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही की जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने ऑपरेशन कामधेनु के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पौड़ी, कोटद्वार, लैन्सडौन व लक्ष्मणझूला को अपने थाना क्षेत्रान्र्तैगत अभियान चलाकर आमजन को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया । साथ ही कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा अपने पशु का रजिस्ट्रेशन नहीं कराये जाने या पशु को सड़क पर आवारा छोड़ने पर उस व्यक्ति के विरुद्ध उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम- 2007 के अनुसार शत प्रतिशत कार्यवाही की जाएंगी। सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशुओं के कारण अक्सर यातायात अवरुद्ध हो जाता है साथ ही जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इन पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाये घटित होने की पूर्ण सम्भावनायें बनी रहती है। कहा कि आवारा पशुओं को नगर पालिका से समन्वय स्थापित कर कांजी हाउस छोड़ा जाएगा। इस मौके पर उन्होंने मिशन मर्यादा के तहत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्र्तगत धार्मिक व पर्यटक स्थलों में हुड़दंग करने वाले, गंदगी करने वाले तथा मादक पदार्थों का सेवन कर लोक शान्ति को प्रभावित करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस कर्मियों को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने एवं अपना टर्न आउट उच्चकोटि का तथा अनुशासन बनायें रखने को कहा।
इस दौरान एसएसपी ने जनपद में घटित अपराधों एवं निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वांछित, इनामी, मफरुर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के साथ ही लम्बित एवं पार्ट पेन्डिंग विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने सीसीटीएनएस के सिटीजन पोर्टल की शिकायतों का त्वरित निस्तारण एवं सीसीटीएनएस पर केस सॉफ्टवेयर के सभी फॉम्र्स को ऑनलाईन अद्यतन रखने, महिला सम्बन्धी अपराधों, डायल 112 तथा साईबर अपराधो से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्र्तगत आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा एसएसपी ने सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले बाहरी व्यक्तियों का शत प्रतिशत सत्यापन करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान मे बरसात के मौसम में नदियों व नालों के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने से नदियों में लोगों के डूबने की घटनायें अधिक होने के कारण आमजन को नदी, नालों एवं गधेरों में न नहाने व नदी किनारों में न जाने हेतु जागरुक करने को कहा। इस मौके पर समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्र्तगत उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई ऐप के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक कर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी थाना व चौकी प्रभारियों को मास्क, सोशल डिस्टेसिंग व कोविड गाईडलाइन का सख्ती से पालन कराने एवं नियमों का पालन ना करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
एसएसपी ने समस्त थाना प्रभारियों को शराब पीकर वाहन चलाने के साथ ही तीव्र गति से वाहन चलाने वालों, ओवर लोडिंग, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही थाना व चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रान्र्तगत अवैध मादक पदार्थों व अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार अनिल कुमार जोशी, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई पौड़ी मनोज कुमार असवाल, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन विपेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार सम्पूर्णानन्द गैरोला, पीआरओ मुकेश गैरोला उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!