आदिबदरी में बनेगा पीआरडी का निरीक्षण भवन : साहू
चमोली। गैरसैंण विकासखंड के आदिबदरी तहसील में शीघ्र ही दो नाली जमीन पर पीआरडी का निरीक्षण भवन बनेगा। बुधवार को पीआरडी के जिला कमांडेंट साहू ने निरीक्षण भवन के लिए जमीन का स्थलीय दौरा करने के बाद यह बात कही। इस अवसर पर उन्होंने पीआडी के कार्यों का भी जायजा लिया। जिला कमांडेंट एसके साहू ने बताया कि पीआरडी के कमांडेंट जनरल एसके खुराना की पहल पर होमगार्ड के जवानों को हर परिस्थितियों में सक्षम बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं, तथा उन्हें एसएलआर राइफल की ट्रेनिंग भी दी गयी है साथ ही वीआईपी गनर के रूप में सेवा देने के लिए पिस्टल की ट्रेनिंग देने की भी योजना है। बताया कि ड्यूटी के दौरान होमगार्ड के जवानों को रहने की असुविधा न हो इसके लिए प्रत्येक तहसील में निरीक्षण भवन बनाने की भी विभाग की योजना है। इसके लिए आदिबदरी में दो नाली भूमि का चयन हो चुका है जिस पर छह कमरे का निरीक्षण भवन बनाया जायेगा। इस अवसर पर प्लाटून कमांडर गिरीश जोशी, आरके दुर्गा कपरवान, सुनील, प्रेम प्रकाश और रमेश लाल थे।