प्रीतम सिंह ने क्षेत्र भ्रमण कर सुनी जनसमस्याएं
विकासनगर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं चकराता क्षेत्र के विधायक प्रीतम सिंह ने क्षेत्र भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने क्षेत्रवासियों को उनकी समस्याओं के हर संभव निस्तारण का भरोसा दिलाया। साथ ही मौके से अधिकारियों को फोन कर बिजली, पानी सम्बंधी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश भी दिए। सोमवार को क्षेत्र भ्रमण पर निकले विधायक प्रीतम सिंह ने अटाल, त्यूणी, टियूटाड़, चांजोई, किस्तूड़ आदि गांवों में ग्रामीणों से मुलाकात कर समस्याएं सुनी। अटाल गांव में ग्रामीणों ने हाईटेंशन लाइन को घरों के ऊपर से हटवाने की मांग की। टियूटाड़ के ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई से मुआवजा न मिलने पर रोष दिखाया। ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक प्रीतम सिंह ने मौके से ही सम्बंधित अधिकारियों को फोन कर ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने सैंज तराणू गांव में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी की मजबूती के लिए काम करने की अपील की। इस दौरान गांव के कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। जिनका प्रदेश अध्यक्ष ने फूल मालाओं के साथ पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर अजब सिंह राणा, प्रीति राणा, शूरवीर राणा, सूरतराम जोशी, राजवीर राणा, जयदत्त बिजल्वाण, संतराम चौहान, निधि राणा, नरेन्द्र राणा, भागीराम, इंदराम, फतेह सिंह, कृपाल सिंह, रीना, रमेश कुमार, नेपाल सिंह, सुभद्रा शर्मा आदि मौजूद रहे।