प्रेम सागर फाउंडेशन और राज विद्या केंद्र ने 59 ग्राम सभाओं को मेडिकल किटें प्रदान की
नईटिहरी। ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को प्रेम सागर फाउंडेशन और राज विद्या केंद्र की ओर से बांध प्रभावित प्रतापनगर, जाखणीधार और थौलधार की 59 ग्राम सभाओं के लिए मेडिकल किटें प्रदान की गई। जिसके लिए प्रतापनगर विधायक विजय पंवार ने प्रेम सागर फाउंडेशन का आभार जताया। शुक्रवार को प्रेम सागर फाउंडेशन और राज विद्या केंद्र के दिल्ली स्थित मुख्यालय से बांध प्रभावित प्रतापनगर क्षेत्र के लिए पांच सौ ऑक्सीमीटर, पांच सौ थर्मामीटर, दस-दस हजार मास्क और सेनेटाइजर के साथ मेडिकल किटें भिजवाई गई। राज विद्या केंद्र के सदस्यों ने लबगांव स्थित फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय में मेडिकल सामान प्रतापनगर विधायक विजय सिंह पवार को सौंपा। राज विद्या केंद्र के सदस्य जगजीत नेगी ने कहा की फाउंडेशन की ओर से कोविड-19 के मध्यनजर जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए मेडिकल सामान उपलब्ध कराया गया है। प्रतापनगर विधायक ने कहा कि ऐसे समय में राज विद्या केंद्र की ओर से जो मदद की गई है, उसे विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव के जरूरतमंद ग्रामीण तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने प्रेम सागर तथा राज विद्या केंद्र का आभार जताया है। मौके पर फाउंडेशन के सदस्य कमल सिंह महल, भगवान चंद्र रमोला, दर्शन सिंह पोखरियाल, श्रीपाल सिंह रावत, ओम रमोला, विश्वजीत नेगी, प्रेम दत्त जुयाल, उदय रावत, गोविन्द रावत आदि मौजूद थे।