प्रेमी शादी को राजी नहीं हुआ तो प्रेमिका ने काट दी हाथ की नस, हॉस्पीटल में भर्ती
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत जब प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से शादी नहीं करने की बात कही तो प्रेमिका ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। प्रेमिका का राजकीय बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है।
कोटद्वार कोतवाली के एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को राजकीय बेस अस्पताल से सूचना मिली कि एक युवती ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची। युवती ने पुलिस को बताया कि लालपानी सनेह निवासी हिमांशु उसका दोस्त है। जब उसने हाथ की नस काटी तो उसने अपने दोस्त को फोन किया। उसे दोस्त ने ही बेस अस्पताल में भर्ती कराया। युवती ने पुलिस को बताया कि उसका लोअर कालाबड़ निवासी एक युवक से पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों के बीच शादी करने की बात भी हुई थी, लेकिन कुछ दिनों से उसके प्रेमी का व्यवहार उससे अच्छा नहीं था। शुक्रवार को जब उसने अपने प्रेमी को फोन किया तो वह डांटने लगा। युवती ने बताया कि उसके परिजन भी युवक से शादी करने से इंकार कर रहे है। जिस पर वह सदमें में आ गई और उसने अपने हाथ की नश ब्लेड से काट दी। जिस कारण वह गंभीर रूप से घाायल हो गई। एसएसआई ने बताया कि युवती का अस्पताल में उपचार चल रहा है।