होने लगी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी
चमोली। लोक सभा सामान्य निर्वाचन की विभिन्न तैयारियों की शुरुआत होने लगी है। चमोली के जिला अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर संबधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी मतदेय स्थलों का स्वयं स्थलीय निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। ऐसे मतदेय स्थल जो आपदा में क्षतिग्रस्त हुए है उनके मरम्मत हेतु आपदा में प्रस्ताव उपलब्ध करें। मतदाताओं की संख्या बढ़ने, विद्यालयों का उच्चीकरण होने और दूरी के कारण जो नए मतदेय स्थल बनाए जाने है उनका प्रस्ताव उपलब्ध करें।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेन्द्र सती ने बताया कि चमोली जिले में बदरीनाथ विधानसभा में 97 प्रतिशत, थराली विधानसभा में 90 प्रतिशत तथा कर्णप्रयाग विधानसभा में 98 प्रतिशत घर-घर जांच एवं सत्यापन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। निर्वाचक नामावली में वर्तमान में बदरीनाथ विधानसभा से 102668, थराली में 102905 तथा कर्णप्रयाग में 93306 सहित जनपद में कुल 298879 मतदाता पंजीत है।