निर्धारित प्रारूपों की रिपोर्ट उपलब्ध करवाएं अधिकारी
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को जिलाधिकारी ने ली बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लिए जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के जोन-6 लक्ष्मणझूला के जोनल मजिस्ट्रेट एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर निर्धारित प्रारूपों पर रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
शनिवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव संपन्न करवाने के लिए अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करना होगा। प्रत्येक अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के मतदान स्थल का निरीक्षक अवश्यक करें। मतदान स्थल में जो भी कमियां मिलती हैं उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा। रिटर्निंंग ऑफिसर विधान सभा क्षेत्र यमकेश्वर प्रमोद कुमार ने कहा कि चुनाव की तैयारियो ं को लेकर अधिकारियों की अलग-अलग टीमें भी गठित की गई हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट को बूथ के निरीक्षण तथा निर्वाचन संबंधी अन्य सुविधाएं रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियो द्वारा मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन कर लिया गया है, वे निर्धारित प्रारूपों पर रिपोर्ट उपलब्ध करा दें। बैठक में क्रिटिकल बूथ और वुल्नेरबल बूथ के बारे में चर्चा की गई। इस मौके पर में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/तहसीलदार यमकेश्वर मंजीत सिंह, उप निरीक्षक थाना लक्ष्मणझूला संदीप कुमार सहित संबंधित जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।