लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्व करवाने को लेकर आदर्श आचार संहिता, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति व निर्वाचन व्यय के संबंध में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में डीएलएमटी मास्टर ट्रेनर नोडल दीपक रावत ने चुनाव प्रक्रिया का सामान्य प्रशिक्षण प्रदान किया। मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद्र, लेखाधिकारी कृष्ण कुमार सागर ने अफसरों व कर्मचारियों को निर्वाचन व्यय के संबंध में जानकारी दी। प्रेरणा जगूड़ी व अश्विनी गौतम ने आदर्श आचार संहिता के संबंध में प्रशिक्षण दिया।