लोहाघाट में वनवे ट्रैफिक की तैयारियां शुरू
चम्पावत। नगर लोहाघाट में यातायात व्यवस्था, पार्किंग और अन्य मुद्दों को लेकर नगर पंचायत, व्यापारी, पुलिस और राजस्व की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने एसडीएम के सामने कई समस्याएं उठाई।
बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लोगों ने लंबे समय से नगर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त न होने पर एसडीएम केएन गोस्वामी और एसओ जसवीर सिंह चौहान के सामने समस्याएं रखीं। जिसमें उन्होंने मोटर स्टेशन, मीना बाजार, एसबीआई के पास, और गांधी चौक में अव्यवस्थित रूप वाहन पार्क करने वालों पर कार्रवाई, नाली के ऊपर अतिक्रमण कर रहे व्यापारियों पर कार्रवाई, पीजी कलेज मार्ग में लोनिवि की नाली कवर करने, नगर में पार्किंग व्यवस्था बनाए रखने और चयनित स्थलों को पार्किंग बनाने, मीना बाजार से हथरंगिया स्कूल मार्ग में पुलिस की व्यवस्था के अलावा बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन पर चर्चा की। एसडीएम ने कहा कि नगर में वनवे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाएगी। चौराहों पर खड़े वाहनों को हटाया जाएगा। पार्किंग व्यवस्था को सुधारा जाएगा। इस मौके पर तहसीलदार विजय गोस्वामी, व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव राय,भूपाल सिंह मेहता, बृजेश माहरा, अब्दुल कलीम, मनीष जुकरिया, बीसी जोशी, नरेश करायत, महेश बोहरा,अंकिश, सूरज सक्सेना, सभासद भुवन बहादुर, राजकिशोर साह आदि मौजूद रहे।