चाई ग्रामोत्सव 28 से, तैयारियां शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पहाड़ में गांव बचाने का अनूठा अभियान चाई ग्रामोत्सव आगामी 28 से 30 मई तक आयोजित होगा। जिसमें अनेक सांस्कृतिक बौद्धिक व रचनात्मक कार्यक्रमों के साथ बच्चों के कौशल विकास हेतु कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
विकास खंड जयरहीखाल में स्थित ग्राम चाई में प्रतिवर्ष गंगा दशहरा के मौके पर चाई ग्रामोत्सव का आयोजन किया जाता है। पिछले चौदह साल से लगातार आयोजित हो रहे इस महोत्सव ने पर्वतीय क्षेत्र में ग्रामीण संस्कृति के संरक्षण और रिवर्स पलायन की दिशा में विशेष छाप छोड़ी है। जिसके फलस्वरूप आज राज्य के साठ से भी अधिक गांव में ग्रामोत्सव कार्यक्रम आयोजित होने लगे हैं। ग्रामोत्सव में भाग लेने हेतु प्रतिवर्ष देश विदेश के प्रवासी सपरिवार अपने मूल गांव लौटते है और अपनी खुशियों को साझा करते हैं। ग्रामोत्सव प्रकल्प के तहत वर्तमान में ग्राम चाई में ग्रामोत्सव व ग्राम विकास के कई कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। ग्रामवासियों के अर्थिक सहयोग से गांव में सामुदायिक भव व परिसर का निर्माण, सड़क व रास्तों की साफ-सफाई व सुदृढीकरण पेयजल योजना की मरम्मत स्कूल छात्रों को छात्रवृत्ति जैसे कार्यक्रम इसमें मुख्य रूप से शामिल हैं। इन दिनों ग्राम चाई में ग्रामोत्सव के चौदहवें आयोजन को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। आयोजन समिति के सदस्य डा. पदमेश बुड़ाकोटी ने बताया कि त्रिदिवसीय समारोह 28 मई से शुरू होगा। शिक्षाविद् डा. विनोद बछेती मोहत्सव का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। दूसरे दिन ग्राम विकास गोष्ठी में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत व ब्लाक प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी का संबोधन होगा।