काशीपुर। आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग ने राज्य की सहकारी गन्ना विकास समितियों व गन्ना विकास परिषदों से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा की। कहा, समिति व परिषद अपनी कार्ययोजना का वार्षिक कलेंडर तैयार कर उसी अनुसार कार्य को आगामी वर्षों में संपादित करें। गुरुवार को कार्यालय परिसर सभागार में गन्ना व चीनी आयुक्त चंद्र सिंह धर्मशक्तू उत्तराखंड की सहकारी गन्ना विकास समितियों एवं गन्ना विकास परिषदों से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान जिला योजना के तहत किये गये कार्यों की भी समीक्षा की। आयुक्त ने गन्ना विकास परिषद के बजट से संचालित विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की। कहा, टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता रखें। उन्होंने सभी गन्ना विकास परिषद एवं सहकारी गन्ना विकास समितियों से अपनी बैलेंस सीट पूरी करने के निर्देश देते हुए कहा, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यहां प्रचार व जनसंपर्क अधिकारी नीलेश कुमार समेत जिलों के सहायक गन्ना आयुक्त व गन्ना विकास विभाग के अधिकारी रहे।