पुलों की वित्तीय, भौतिक प्रगति प्रस्तुत करें नोडल अधिकारी
बागेश्वर। डीएम अनुराधा पाल ने पीएमजीएसवाई को सड़कों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। तांकि जनता को सड़कों का समय से लाभ मिल सके। नोडल अधिकारी सभी सड़कों, पुलों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति सूचनाओं का संकलन जीपीएस फोटो, गूगल अर्थ लोकेशन के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। शुक्रवार को जिला कार्यालय में समीक्षा करते हुए डीएम ने पीएमजीएसवाई के सभी खंडों के साथ ही वैपकास के अधिकारियों को कार्यो में गति लाने के निर्देश दिए। कहा कि सडक की गुणवत्ता व समयबद्घता पर विशेष ध्यान दिया जाए। सड़क एवं पुल कार्यों की थर्ड पार्टी से जांच भी कराई जाएगी। कार्यों में प्रगति लाने का यही सही समय है। अभियंता अपने-अपने कार्यदायी संस्थाओं को मशीनों और श्रमिकों को बढाएं। अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता क्षेत्र में जाकर कार्यों का मौके मुआयना करें। जिले में 51 कार्य प्रगति पर हैं। जिसमें 17 सड़क कार्य पूर्ण हो चुके हैं। 16 सड़क कार्य मार्च में, जबकि छह कार्य जून में पूरे होंगे। स्टेज थर्ड के नौ कार्य यूआरआरडीए स्तर पर हैं। कपकोट पिंडारी ग्लेशियर मोटर मार्ग पर किमी 11 से काफलीकमेड़ा मोटर मार्ग के किमी सात में 24 मीटर स्पान पुल, बडेघ्त मोटर मार्ग के किमी आठ में 24 मीटर स्पान पुल का अनुबंध निरस्त करने को पत्र लिखा है। खड़लेख-भनार मोटर मार्ग के किमी एक से नैकाना बसौरा मोटर मार्ग का निविदा आमंत्रण विवाद के कारण न्यायालय में लंबित है। यहां अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाइ विजय ष्ण, कपकोट केएस लसपाल, सहायक अभियंता नरेश चंद्र, विशन लाल आदि थे।