पूर्णागिरि में दस घंटे अंधेरे में रहे पुजारी और श्रद्धालु
चम्पावत। पूर्णागिरि के पुजारी और श्रद्धालुओं ने साढ़े दस घंटे तक अंधेरे में रात गुजारी। देर रात भैरव मंदिर के पास मुख्य लाइन में तकनीकी खराबी आने से बिजली गुल हो गई। दोपहर साढ़े बारह बजे बिजली सुचारु होने से लोगों ने राहत की सांस ली। मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नीरज पांडेय ने बताया कि मेला समाप्ति के बावजूद प्रतिदिन पांच हजार से अधिक श्रद्धालु माता के दर्शन को पहुंच रहे हैं। ऐसे में बिजली कटौती से धाम के पुजारियों के अलावा श्रद्धालुओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि शनिवार देर रात दो बजे तकनीकी खराबी के कारण भैरव मंदिर से मुख्य मंदिर तक बिजली गुल हो गई। इससे श्रद्धालुओं का अपनों से संपर्क कट गया। बताया कि सुबह के समय भी बिजली नहीं होने से श्रद्धालुओं व पुजारियों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ा। दोपहर साढ़े बारह बजे बिजली आपूर्ति सुचारु होने से लोगों ने राहत की सांस ली। मंदिर समिति ने नियमित बिजली आपूर्ति सुचारु रखे जाने की मांग की है। भैरव से आगे खटीक के पास बिजली लाइन में फॉल्ट आ गया था। जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति बाधित रही थी। दोपहर साढ़े बारह बजे फॉल्ट सुधारकर बिजली आपूर्ति सुचारु कर दी गई। – नरेंद्र श्रीवास्तव, जेई, ऊर्जा निगम, टनकपुर।