हल्द्वानी। ब्लक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) और क्लस्टर रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) के पदों पर प्रवक्ताओं की नियुक्ति की सुगबुगाहट से प्राथमिक शिक्षकों में रोष है। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ नैनीताल ने मामले में विरोध जताते हुए पूर्व की तरह प्राथमिक शिक्षकों को इन पदों पर नियुक्त करने की मांग की है।
संगठन का कहना है कि बीते चार साल से बीआरपी और सीआरपी के पद रिक्त हैं। पूर्व में इन पदों पर केवल प्राथमिक संवर्ग के शिक्षकों को ही नियुक्त किया जाता था। लेकिन, अब सरकार केवल प्रवक्ताओं की नियुक्ति करने जा रही है। इस फैसले का संगठन पुरजोर विरोध करता है। कहा कि वर्तमान में समग्र शिक्षा अभियान के तहत अचानक केवल प्रवक्ताओं को ही इन पदों पर नियुक्ति की सुगबुगाहट से प्राथमिक शिक्षकों में गहरा रोष है। यदि सरकार और विभाग प्राथमिक शिक्षकों की उपेक्षा इसी तरह करता रहा तो उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन उग्र आंदोलन और धरना प्रदर्शन करेगा। मांग उठाने वालों में जिलाध्यक्ष नैनीताल मनोज तिवारी, जिला मंत्री डिकर सिंह पड़ियार, कोषाध्यक्ष मदन मोहन सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदराम, संरक्षक हरीश चंद्र आर्य, प्रांतीय सदस्य ड़ वीना पाठक आदि शामिल हैं।