उत्तराखंड

केंद्र सरकार के विरोध में कांग्रेसियों का एसडीएम कोर्ट में प्रदर्शन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हल्द्वानी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से की जा रही पूछताछ और एआईसीसी के राष्ट्रीय कार्यालय में दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेसियों ने हल्द्वानी एसडीएम कोर्ट में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राजनीतिक प्रतिशोध और द्वेष भावना से प्रेरित होकर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
एसडीएम कोर्ट में एकत्र हुए कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल और महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल की अगुवाई में ईडी के दुरुपयोग और लाठीचार्ज के विरोध में राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा गया। जिला अध्यक्ष नैनवाल, महानगर अध्यक्ष छिम्वाल, पीसीसी सदस्य हरीश मेहता, एनबी गुणवंत, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रयाग भट्ट, हरेंद्र सिंह बोरा, प्रदेश महासचिव महेश शर्मा, प्रकाश पांडे, हाजी सोहेल सिद्घीकी, राजेंद्र सुयाल, वरुण प्रताप भाकुनी, संजय किरौला, महेश कांडपाल ने कहा कि नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र की स्थापना 1937 में की गई ताकि, देश में स्वतंत्रता आंदोलन को आवाज दी जा सके। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नीमा भट्ट, शोभा बिष्ट, शशि वर्मा, विमला सांगुड़ी, जया कर्नाटक, मुन्नी पंत, सरस्वती देवी, मीमांसा आर्य, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इंद्रपाल आर्य, ब्लक अध्यक्ष संजय बिष्ट ने कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार द्वेष की भावना से विपक्षी दल के नेताओं का उत्पीड़न करने में लगी है। जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। किसान नेता मनोज शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष सतनाम सिंह, संदीप भैसोड़ा, भुवन दर्म्वाल, गोविंद सिंह बगड्वाल, संजय उप्रेती ने कहा कि सरकार जनहित की नीतियों में फेल हो जाने का गुस्सा आम जनता और विपक्ष के नेताओं पर उतार रही है जो कि शर्मनाक है। प्रदर्शन करने वालों में प्रदीप बिष्ट, इकबाल अंसारी, राजेंद्र सुयाल, प्रकाश पांडेय, मनीष पांडे, जगमोहन बगड्वाल, कमर जहां, अरमान खान, जमील नेता, मनोज बिष्ट, किरन मेहरा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!