बैतड़ी दार्चुला मे चुनावी सभा को संबोधित करने हुए ओली पर बरसे प्रधान मंत्री देउपा
पिथौरागढ़। नेपाल चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गयी है नेपाली राजनैतिक पार्टियां लगातार एक दूसरे पर हमलावर है पूर्व प्रधान मंत्री व् नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी एमाले के रास्ट्रीय अध्यक्ष केपी ओली के दार्चुला चुनाव प्रचार के दौरान दिए गए कालापानी,लिपुलेक, व लिम्पियाधुरा पर दिए बयान पर देउपा ने कहा की दोनों देशों के साथ वार्ता के साथ सुलझाया जा सकता है न की बन्दूक से देउपा ने कहा की लोकतांत्रिक-वाम गठबंधन नेपाल को विकास की और बढ़ा रहा है बैतडी जिले के पाटन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा की पंचेश्वर जलविद्युत परियोजना व् पश्चिम सेती परियोजना निर्माण के लिए भारतीय निर्माण एजेंसी के साथ समझोता कर निर्माण कार्य प्रगति में है पंचेश्वर जलविद्युत परियोजना पर भारतीय प्रधान मंत्री की भी सहमति है सुदुर पश्चिमांचल प्रदेश को विकास की और आगे बढ़ाने व् आर्थिक विकास के लिए गठबंधन कार्य कर रहा है।