प्रिंस ने किया विद्यालय का नाम रोशन
श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज नागराजधार चिलेड़ी के छात्र प्रिंस ने देहरादून में आयोजित टेक्नो मेले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। पहले प्रदेश स्तरीय टेक्नो मेले में छात्र के प्रदर्शन पर शिक्षकों और अभिभावकों ने खुशी जाहिर की है। छात्र का मार्गदर्शन कर रही शिक्षिका मीना डोभाल ने कहा कि इससे पहले भी प्रिंस जिला स्तर पर आयोजित टेक्नो मेला में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है। कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य के सचिव रविनाथ रमन, निदेशक वंदना गबरियाल, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी व बेसिक शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल ने छात्र व उसके मार्गदर्शन शिक्षिका की प्रशंसा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य व क्षेत्र के लोगों ने प्रिंस और उसके मार्गदर्शन शिक्षक को बधाइयां दी। (एजेंसी)