जीआईसी दुगड्डा की प्रधानाचार्य मिली नदारद, नोटिस जारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बिना अनुमति के स्कूल से नदारद पाए जाने के मामले में मुख्य शिक्षाधिकारी पौड़ी ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दुगड्डा की प्रधानाचार्य के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। इस मामले में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। संतोषजनक जवाब देने के बाद ही वेतन पर लगी रोक को हटाया जाएगा।
मुख्य शिक्षाधिकारी पौड़ी डा. आनंद भारद्वाज ने बताया कि राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दुगड्डा का औचक निरीक्षण किया गया। जिस पर पाया गया कि प्रधानाचार्य अनीता रावत बिना अनुमति के ही अवकाश पर हैं। सीईओ ने बताया कि मुख्यालय (स्कूल) छोड़ने की अनुमति लिए बिना ही नदारद रहना गंभीर मामला है। इस संबंध में दुगड्डा के खंड शिक्षाधिकारी ने बताया कि प्रधानाचार्य ने किसी तरह के अवकाश की कोई अनुमति नहीं ली है। जिस पर प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए नवंबर के वेतन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है। जब तक इस संबंध में संतोष जनक जवाब नहीं मिलता है तब तक वेतन पर रोक यथावत रहेगी।