शैक्षणिक संसाधनों को पूर्ण कर कार्य करें प्रधानाचार्य : रणबीर सिंह
हल्द्वानी। यूनिवर्सल कन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें ‘मूलभूत साक्षरता और अंक ज्ञान, ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति और ‘शिक्षा के क्षेत्र में जनभागीदारी विषय पर चर्चा की गई।
मुख्य अतिथि सीबीएसई देहरादून के क्षेत्रीय निदेशक रणबीर सिंह ने सम्मेलन के दौरान अवलोकन करते हुए बच्चों की प्रदर्शनी, वल पेंटिंग, कला आदि की सराहना की। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न बिंदुओं की जानकारी दी। 1992 के बाद शिक्षा में हुए महत्वपूर्ण परिवर्तन और चुनौतियों को सभी के सामने रखा। विद्यालयों में उत्ष्ट एवं सुलभ शैक्षिक वातावरण के निर्माण व प्रधानाचार्यों को सभी शैक्षणिक संसाधनों को पूर्ण कर निर्धारित नियमों के तहत कार्य करने की भी सलाह दी।
मुख्य वक्ता आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विश्लेषणात्मक विचार प्रस्तुत किए। आरएएन पब्लिक स्कूल रुद्रपुर की प्रधानाचार्या भावना भनोट ने जी-20 में भारत की भागीदारी व भविष्य में होने वाले वैश्विक परिवर्तनों के बारे में बताया। बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने मूलभूत शिक्षा व अक्षर ज्ञान पर चर्चा की। साथ ही शिक्षा के मूलभूत ढांचे, शिक्षा तक आमजन की पहुंच आदि तथ्यों पर भी प्रकाश डाला।