गाड़ी में पेट्रोल भर रहे थे पृथ्वी शॉ, युजवेंद्र चहल ने पकड़ लिया और फिर कर दिया फोटो वायरल
नई दिल्ली। भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इस समय इंग्लैंड में हैं। शॉ वहां वनडे कप में हिस्सा ले रहे हैं। इसी टूर्नामेंट में युजवेंद्र चहल भी खेल रहे हैं। दोनों नॉर्थैम्पटनशर के लिए खेल रहे हैं। ये दोनों इंग्लैंड में खेलने के साथ मस्ती भी कर रहे हैं। दोनों की ये मस्ती इंस्टाग्राम पर भी दिखाई दे रही है। दरअसल, चहल ने शॉ को पेट्रोल पंप पर पकड़ लिया और फिर उनका फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया। ये मामला तब का है जब ये दोनों क्रिकेट से दूर मस्ती कर रहे थे।
पेट्रोल पंप पर पकड़े गए शॉ
दरअसल, शॉ पेट्रोल पंप पर थे और गाड़ी में खुद पेट्रोल भर रहे थे। तभी चहल ने उनको कैमरे में कैद कर लिया। चहल ने फिर उनका फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। शॉ ने जब ये फोटो देखा तो इस पर कमेंट किए बिना नहीं रह पाए। उन्होंने हताशा में लिखा, “अरे यार”
शॉ और चहल ने हाल ही में मैनचेस्टर युनाइटेड के मैदान पर फुटबॉल मैच देखा था। इस मैच में मैनचेस्टर ने फुलहम को 1-0 से मात दी।