कोटद्वार में निजी अस्पताल द्वारा कोविड वेस्ट सार्वजनिक स्थान पर डालने पर पार्षदों ने की कार्यवाही की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। देश के साथ ही नगर निगम क्षेत्र कोटद्वार में कोरोना महामारी की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। कोटद्वार संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, वाबजूद इसके निजी कोविड हॉस्पिटल संचालक लापरवाह बनें हुए है, इस बात की शिकायत करते हुए कोटद्वार नगर निगम के पार्षदों कहा है कि देवी मंदिर के पास स्थित एक निजी अस्पताल द्वारा कोविड मेडिकल बायो वेस्ट को सड़क किनारे फेंका जा रहा है। जिससे लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। पार्षदों ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, स्थानीय विधायक एवं काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर निजी अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही करने की मांंग की है।
गुरूवार को आयोजित बैठक में पार्षदों ने देवी मंदिर स्थित एक निजी हॉस्पिटल द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट सड़क किनारे फेंकने और प्रमोद कॉलोनी के व्यक्तिगत रास्ते से कोेविड मरीजों को लाने ले जाने का विरोध किया। नगर निगम के पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि निजी अस्पताल द्वारा कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन कर रहा है तो पुलिस उसके खिलाफ कार्यवाही कर रही है, लेकिन अस्पताल के खिलाफ पुलिस भी कार्यवाही नहीं कर रही है। पार्षद विजेता रावत ने कहा कि वर्तमान समय में कोविड महामारी लगातार फैल रही है, लेकिन निजी हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा पीपीई किट, इंजेक्शन, ग्लब्स सहित समस्त बायो मेडिकल वेस्ट को सड़क किनारे फेंका जा रहा है। जिससे कोरोना महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अस्पताल प्रशासन को बताया गया, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बैठक में पार्षद विजेता रावत, सूरज प्रसाद कांति, विपिन डोबरियाल, बीना नेगी, पिंकी रावत आदि मौजूद थे।